- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में पुलिस कार्रवाई , 2...
Nagpur News: नागपुर में पुलिस कार्रवाई , 2 आरोपियों से पिस्टल और कारतूस बरामद

- यूनिट क्र. 5 की टीम ने दो जगहों पर मारे छापे
- पुलिस की सतर्कता से अनहोनी टली
Nagpur News पुलिस की सतकर्ता से अनहोनी टली। अपराध शाखा की यूनिट क्र. पांच की टीम ने दो जगहों पर छापे मारकर दो आरोपियों को दबोच लिया है। खापरखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कर उनसे दो देशी पिस्टल, सात कारतूस सहित साढ़े चार लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। इस बीच बुधवार की दोपहर अवकाश कालीन अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है।
लाखों का माल जब्त किया : आरोपी झांगुरसिंह उर्फ विक्की शरनागते (27) टेकाड़ी कोयला खदान, तहसील पारशिवनी निवासी है। घटित वाकये से मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात में करीब ढेड़ बजे के दौरान अपराध शाखा यूनिट क्र. पांच का दस्ता खापरखेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहा था। इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर विक्की को घेर लिया। तलाशी लेने पर पिस्टल, 2 कारतूस, मोबाइल और वाहन सहित कुल 2 लाख 12 हजार रुपए का माल उससे जब्त किया गया है।
अदालत में किया पेश : उक्त कार्रवाई के दौरान ही टीम को एक और गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर खापरखेड़ा रोड भानखेडा चौक में आरोपी सुमित संजय सोनवणे (29) रामटेक तहसील के देवलापार थानांतर्गत पवनी निवासी को भी दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसकी कार से भी देशी पिस्टल, पांच कारतूस और मोबाइल सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। पश्चात आरोपियों को खापरखेड़ा थाने के सुपुर्द किया। इस बीच बुधवार की दोपहर अवकाश कालीन अदालत में दोनों आरोपियों को पेश किया गया।
Created On :   28 Aug 2025 12:20 PM IST