Nagpur News: पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव की तैयारी, विसर्जन के लिए 216 स्थानों पर 419 कृत्रिम टैंक

पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव की तैयारी, विसर्जन के लिए 216 स्थानों पर 419 कृत्रिम टैंक
  • गणेशोत्सव को पर्यावरणपूरक बनाने महानगरपालिका की व्यापक तैयारी
  • विसर्जन के लिए 216 स्थानों पर 419 कृत्रिम टैंक

Nagpur News. बुधवार से शुरू हुए गणेशोत्सव को पर्यावरणपूरक बनाने के लिए नागपुर महानगरपालिका ने व्यापक तैयारी की है। गणेश स्थापना से लेकर मूर्ति विसर्जन तक नागरिकों को सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घनकचरा प्रबंधन विभाग द्वारा शहरभर में कृत्रिम विसर्जन टैंक बनाए गए हैं।

उपराजधानी में कुल 216 स्थानों पर 419 कृत्रिम टैंक तैयार किए गए हैं। साथ ही बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए गोरेवाडा, कोराडी और कच्छीवीसा में नवनिर्मित आरसीसी टैंक भी शुरू किए गए हैं। वहीं, बड़े तालाबों के प्राकृतिक स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए टीन की सुरक्षा दीवार लगाई गई है। सोनेगांव और गांधीबाग तालाब सहित कई जगह कृत्रिम तालाबों की विशेष व्यवस्था की गई है।

जोनवार व्यवस्था

  • लक्ष्मीनगर जोन : 20 स्थान
  • धरमपेठ जोन : 24 स्थान
  • हनुमाननगर जोन : 36 स्थान
  • धंतोली जोन : 19 स्थान
  • नेहरूनगर जोन : 30 स्थान
  • गांधीबाग जोन : 28 स्थान
  • सतरंजीपुरा जोन : 16 स्थान
  • लकड़गंज जोन : 19 स्थान
  • आशीनगर जोन : 12 स्थान
  • मंगलवारी जोन : 11 स्थान

छोटे-अवधि के विसर्जन की व्यवस्था

  • मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में ही करें।
  • 1 और डेढ़ दिन के विसर्जन के लिए 15 स्थानों पर 34 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं।
  • तीन दिवसीय विसर्जन के लिए 18 स्थानों पर 37 कृत्रिम तालाब की व्यवस्था है।
  • पांच दिवसीय विसर्जन हेतु 18 स्थानों पर 66 कृत्रिम तालाब उपलब्ध कराए गए हैं।

जानिए - कुछ खास बातें

  • नागपुर में 216 स्थानों पर कुल 419 कृत्रिम विसर्जन टैंक तैयार।
  • बड़ी मूर्तियों के लिए गोरेवाडा, कोराडी, कच्छीवीसा में आरसीसी टैंक।
  • तालाबों की रक्षा हेतु टीन की सुरक्षा दीवार लगाई गई।
  • लक्ष्मीनगर से मंगलवारी तक सभी जोनों में कृत्रिम तालाब उपलब्ध।
  • 1, 3 और 5 दिन के विसर्जन के लिए अलग-अलग संख्या में कृत्रिम टैंक।

Created On :   27 Aug 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story