Nagpur News: अब आप पर एआई की नजर , 10 जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट, बन रहे चालान

अब आप पर एआई की नजर , 10 जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट, बन रहे चालान
  • शहर के चौराहों के सिग्नल अब होंगे हाईटेक
  • सिग्नलों पर जंप मारना पड़ेगा महंगा

Nagpur News संतरानगरी के अधिकांश चौराहों के सिग्नल अब हाईटेक हो रहे हैं। कुछ जल्द होने वाले हैं। ऐसे में अब ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ेगा, क्योंकि शहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस इंटिग्रेटेड इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो चुका है। अब स्पीड वायलेंस (गति सीमा उल्लंघन) करने वालों का भी एआई ई-चालान बनाएगा। इस स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम ग्रीन कॉरिडोर बनाने में भी मदद करेगा।

197 करोड़ की परियोजना : यह स्मार्ट सिस्टम कुछ जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स पर नजर रख रहा है। नियम तोड़ने वालों के ई-चालान भी जनरेट हो रहे हैं। जल्द ही इसे वाहन मालिकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर भेजा जाएगा। फिलहाल लक्ष्मीनगर, बालाजीनगर, शंकरनगर, अजित बेकरी, अलंकार चौक, कांचीपुरा चौक, दीक्षाभूमि चौक, श्रद्धानंद चौक, अभयनगर चौक और एलएडी कॉलेज चौक के ट्रैफिक सिगनल पर यह सिस्टम काम कर रहा है। एआई सिस्टम के तहत हाईटेक हो रहे ट्रैफिक सिग्नलों की कंपनी अगले पांच वर्ष तक कामकाज और रख-रखाव की देखरेख भी करेगी। करीब 197 करोड़ की लागत से यह परियोजना तैयार हो रही है।

171 चौराहों पर शुरू होगा सिस्टम : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में 171 चौराहों पर एआई सिस्टम शुरू होना है। 10 जगहों पर यह शुरू किया गया है, बाकी 161 जगहों पर कार्य शुरू है। दिसंबर 2025 तक काम पूरा करना है। केरल की केल्ट्रान कंपनी को इसका ठेका दिया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 10 जगहों पर एआई सिस्टम को शुरू किए जाने के बाद जल्द चयनित 24 जगहों का कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें अशोका होटल के पास, अग्रसेन चौक, पत्रकार सहनिवास, भोेले पेट्रोल पंप, आग्यारामदेवी चौक, महाराजबाग, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी चौक, संविधान चौक सहित अन्य जगहों का समावेश है।

इनका चालान हो रहा जनरेट : ट्रैफिक पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन 10 जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत एआई सिस्टम शुरू हो चुका है, वहां पर अब ई-चालान जनरेट होने लगा है। रेड सिग्नल जंपिंग, बिना हेलमेट और रांग साइड चलने वाले वाहन चालकों का इसमें समावेश है। कंपनी से अनुबंध के अनुसार, नागपुर में 11 ट्रैफिक केंद्रों सहित 171 जंक्शनों पर इंटेलिजेंट और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम स्थापित होगा।

चालान अपने आप होगा तैयार : केलट्रॉन के अधिकारियों को भरोसा है कि वे 15 महीने के भीतर इस परियोजना को पूरा कर लेंगे, जो दिसंबर 2025 में समय सीमा समाप्त हो रही है। परियोजना को तिरुवनंतपुरम में केलट्रॉन के ट्रैफिक सिग्नल डिवीजन द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। सिस्टम जुर्माने के भुगतान के लिए चालान भी अपने आप तैयार कर देगा। सेंसर का उपयोग करते हुए, यह सिस्टम नागपुर में एआई ट्रैफिक सिग्नल का प्रबंधन करेगा, जिससे शहर के यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। यह सिस्टम पीक ऑवर्स के दौरान समायोजन करने में भी सक्षम होगा।

Created On :   9 July 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story