- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में हिंदी,...
Nagpur News: हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी- मराठी भाषाओं में दिखी बच्चों की प्रतिभा, बांटी शैक्षणिक सामग्री

Nagpur News. स्कूल में आयोजित हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी और मराठी इन तीनों भाषाओं में बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रतिभागी बच्चों को उनकी जरूरत की शैक्षणिक सामग्री जैसे कॉपी किताबें, पेन, पेंसिल, रबड़ आदि का वितरण भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल बच्चों के लेखन कौशल को निखारना था, बल्कि उन्हें पढ़ाई में सहायता देने के लिए आवश्यक संसाधन भी प्रदान करना था। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह आयोजन शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।
महा मृत्युंजय कल्याणकारी संस्था के माध्यम से सोमवार को बाबा नानक सिंधी हिंदी हाई स्कूल में हैंडराईटिंग कंपटीशन रखा गया था। हिंदी- इंग्लिश और मराठी भाषा के माध्यम से जुड़े बच्चों को पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अक्षय नरेश रोहनकर उपस्थित थे, साथ में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए महा मृत्युंजय कल्याणकारी संस्था के सचिव मिस्टर फैशनिस्ट, ग्लैम कोलकाता सूरज दुबे और अध्यक्ष कुणाल पांडे एवं समस्त महामृत्युंजय परिवार के सदस्य उपस्थित थे। मुख्याध्यापिका रेखा सजीवन ने इस काम में सहियोग दिया।
Created On :   8 July 2025 9:28 PM IST