Nagpur News: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल - कालेजों को छुट्‌टी, आरेंज अलर्ट जारी

  • रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूबीं
  • निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूबे
  • प्रशासन की ओर से सहायता जारी

Nagpur News नागपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश जारी है। भारी बारिश व जलभराव के कारण नरेंद्र नगर पुल का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन का रोड संपर्क टूट गया है। गणेश टेकड़ी और संतरा मार्केट रोड जलमग्न होने से लोगों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। हल्की ठंड महसूस हो रही है। कान्होलिबारा हिंगना राज्य महामार्ग पर पिपलधरा का पुल बह जाने से यातायात बंद हो गया है। शहर की अनेक निचली बस्तियां जलमग्न होने से प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है। बेसा, बेलतरोड़ी, पीपला, नरसाला में स्थिति ज़्यादा खराब बताई जा रही है।

स्कूल-कालेजों को छुट्‌टी : लगातार हो रही बारिश और आगे भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला कलेक्टर विपिन इटनकर ने आज यानी 9 जुलाई को जिले भर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।

रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया : पारडी के नवीन नगर, नवकन्या नगर, नरसाला, पिपला , बेलतरोडी, बेसा सहित अन्य कई जलमग्न जगहों से लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू अभियान चलाया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

सुबह 11 बजे तक : जिला प्रशासन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में (बुधवार की सुबह 11 बजे तक) पूरे जिले में अच्छी बारिश हुई है। सुबह 8.30 से 11.30 तक मात्र दो घंटे में 15.6 मिमी बारिश दर्ज सबसे ज्यादा बारिश कुही में 222.2 मिमी दर्ज हुई है। भिवापुर में तहसील में दर्ज हुई है। भिवापुर -192.1 मिमी, मौदा -143.4 मिमी, रामटेक -139.3 मिमी, काटोल 106.3 मिमी, पारशिवनी 103.9 मिमी, कामठी 158.3 मिमी, , उमरेड 180.1 मिमी, नागपुर (शहर) 170.5 मिमी, नागपुर (ग्रामीण)149.3 मिमी, सावनेर 49.3 मिमी, कलमेश्वर 86.8 मिमी, हिंगना 158.3 मिमी, काटोल 106. मिमी, नरखेड 87 मिमी बारिश हुई हैै। लगातार जारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट घोषित किया है।

जिले में कईमकान क्षतिग्रस्त : बारिश की मार से िजले में 6 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। सावनेर में 1, रामटेक में 4 आैर मौदा में 1 मकान का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने नुकसान का पंचनामा करने के आदेश दिए हैं। संबंधीत तहसीलदारों ने नुकसान की प्राथमिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।

नवेगांव खैरी में 86 फीसदी पानी : जिले के बांधों में भी पानी की स्थिति अच्छी हो रही हैै। जिले के नवेगांव खैरी डैम में 86 फीसदी आैर तोतलाडोह बांध में 58.50 फीसदी पानी जमा हो गया है। नांद में 51 फीसदी व वडगांव में 39 फीसदी पानी जमा हुआ है। जिले के माथनी रिवर गेज में 8.77 मीटर पानी भर गया है। जिले से सटे मध्यप्रदेश के चौराई बांध में 49.61 फीसदी पानी है। चौराई बांध आेवरफ्लो होने पर यहां से पानी जिले में नदी आैर बांधों में पहुंचता है।

तहसीलदार मुख्यालय में ही रहें : जिलाधीश डा. विपिन इटनकर ने उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। नदी व नालों के समीप रहने वाले लोगों को जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक स्थान पर ले जाने के लिए तैयार रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। नदी, नालों व बांधों के समीप नहीं जाने, आेवरफ्लो हो रहे पुलों को पार नहीं करने, पेड़ के नीचे और विद्युत खंभों के पास खड़े नहीं रहने आैर एहतियातन मदद के लिए जिला प्रशासन व संंबंधित तहसील कार्यालयों के संपर्क में रहने को कहा गया है। बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील ग्राम वासियों से की गई है।


Created On :   9 July 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story