- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 500 में बेच दी चोरी की साइकिल ,...
Nagpur News: 500 में बेच दी चोरी की साइकिल , नागपुर शहर में नाबालिग बच्चे करने लगे चोरी

- पिता का निधन होने की बात कही
- पुलिस ने जब्त की 10 साइकिलें
Nagpur News 8-10 साल के बच्चों की खेलकूद की उम्र मानी जाती है। आधुनिकता के इस दौर में यह समझना भूल करना है। गलत संगत में पड़कर कुछ बच्चों ने 10 साइकिलें चुराईं। उसने एक साइकिल पिता का निधन हो जाने की बात कहकर 500 रुपए में बेच दी। साइकिलें बेचने पर जो पैसे मिले उससे अच्छा खान-पान किया। बेहद कम उम्र में चोरी करनेवाले बच्चों की गैंग संभवत: देश में पहला उदाहरण होगा। मनीषनगर बेलतरोडी निवासी आशीष उमाटे (40) के बेटी की साइकिल चोरी हो गई। उन्होंने बेलतरोड़ी थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की। एक आठ वर्ष के बच्चे को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने बाकी तीन बच्चों का नाम बताया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो चौंकानेवाले मामले उजागर हुए। साइकिलें चोरी संबंधी शिकायतें बेलतरोडी थाने में की जा सकती हैं, जिनकी साइकिलें चोरी हुई हैं, वह पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
कम उम्र के बच्चों का समावेश : पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों ही बच्चे की उम्र 7 से 10 साल है। किसी को मां और किसी के पिता नहीं हैं। कोई बुआ के घर तो किसी अन्य रिश्तेदार के घर रहता है। चारों बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। हमेशा स्कूल जाने की बजाय इधर उधर घूमते रहते हैं। इस चक्कर में उन्हें अच्छे खाद्य पदार्थ की आदत लग गई।वह साइकिल चोरी करने लगे है। करीब 10 साइकिलें चुराईं। चोरी की साइकिलें पिता की मौत हो गई हैं, घर में खाने को कुछ नहीं है, इसलिए साइकिल बेच रहे हैं, यह बताकर उसे कौड़ियों के भाव में बेच दिए। 10 हजार रुपए की साइकिल 500 रुपए में बेच डाले।
साइकिल चोरी के बाद कोई शिकायत देने थाने नहीं जाता है। इसलिए वह साइकिल चोरी करने लगे। इस बारे में शिकायतकर्ता ने जब थाने में शिकायत दी तब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुंद कवाड़े ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की। उपनिरीक्षक मनोज गभणे, पुलिस हवलदार कश्यप, कविता जांभुलकर ने साइकिलें चुराने वाले बच्चों का पता लगाया और 10 साइकिलें जब्त की। दो साइकिलें शिकायतकर्ता आशीष को लौटाई गई। पुलिस उपायुक्त रश्मिता राव , सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र हिवरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   8 July 2025 1:28 PM IST