- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंतरराज्यीय सेंधमार गिरोह के तीन...
Nagpur News: अंतरराज्यीय सेंधमार गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- नागपुर व मूर्तिजापुर के 4 मामले उजागर
- दो आरोपियों को तलाश रही पुलिस
Nagpur News क्राइम ब्रांच के सेंधमारी विरोधी दस्ते ने अंतरराज्यीय सेंधमार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शेरसिंह चव्हाण (23), दीपक सिंह बर्नाला (24), उमरटी, बलवाडी, वरला, बडवाणी, मध्य प्रदेश और प्रकाश सिंह कलमा (20), पलसूद तहसील राजपुर, बडवानी मध्य प्रदेश निवासी है। इनके फरार साथी गुरुचरण सिंह जुनेजा, निवासी पाचोरी, बुरहानपुर, मध्यप्रदेश और मोहनसिंह चावला, उमरटी, बडवाणी, मध्यप्रदेश निवासी है। इस गिरोह ने नागपुर के अलावा मूर्तिजापुर में चोरी की है। पूछताछ में आरोपियों से सेंधमारी के 4 और वाहन चोरी का एक मामला उजागर कर करीब 88 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी माल गुरुचरणसिंह के पास होने की बात कर रहे हैं।
आरोपी बडवानी, म.प्र. के
पुलिस के अनुसार अंबाझरी थाने में दर्ज सेंधमारी के एक मामले की संयुक्त जांच के दौरान मध्यप्रदेश के कुख्यात सेंधमार शेरसिंह , दीपक सिंह और प्रकाश सिंह को तकनीक व गुप्त सूचना पर कोंढाली में दबोचा। आरोपियों ने अंबाझरी में नागवंशी बुद्ध विहार के पास जयनगर में कल्पना प्रकाश थूल (60) के मकान में 2-3 जुलाई के दरमियान चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों ने कल्पना के घर से नकद 1.30 लाख व सोने के गहने सहित करीब 1.70 लाख का माल चुराया था।
कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, नागपुर में तीनों ने अपने साथी गुरुचरणसिंह जुनेजा, पाचोरी, बुरहानपुर और मोहनसिंह चावला, उमर्टी, बडवानी निवासी के साथ मिलकर इमामवाड़ा, कोतवाली, सक्करदरा क्षेत्र में 4 आैर मूर्तिजापुर से एक वाहन चुराया था। तीनों आरोपियों को अंबाझरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन, हवलदार राजेश देशमुख, श्रीकांत उईके, गणेश बरडे, प्रशांत गभने, नीलेश श्रीपात्रे, अमन राऊत, आशीष वानखेड़े व अभय ढोणे ने कार्रवाई की।
Created On :   9 July 2025 3:13 PM IST