Nagpur News: नागपुर रिंग रोड के होटल में छापा : 2 एमडी तस्कर गिरफ्तार किए

नागपुर रिंग रोड के होटल में छापा : 2 एमडी तस्कर गिरफ्तार किए
  • 38 ग्राम ड्रग्स सहित 5.81 लाख का माल जब्त
  • पुलिस की टीम ने छापा मारकर दबोचा

Nagpur News मानकापुर थानांतर्गत रिंग रोड पर एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर दो एमडी तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों से 38 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर, कार सहित करीब 5.81 लाख रुपए का माल जब्त किया। दो फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।

वांटेड आरोपी से खरीदी थी : मानकापुर पुलिस को 8 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि, मानकापुर रिंग रोड पर होटल डिवाइन के रूम नं.-102, 103 में एमडी तस्कर हैं। पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी और कमरे से आरोपी अदनान सरवर खान (23), एकमिनार मस्जिद के पास, ठाकुर प्लाॅट, बड़ा ताजबाग, नागपुर और तौफिक मतीन शेख (24), बाबा ताज नगर, भवानी हाउसिंग सोसाइटी, हुडकेश्वर निवासी की तलाशी ली।

अदनान से 2.10 लाख रुपए की 21 ग्राम और तौफिक से 1.70 लाख रुपए की 17 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर, नकद 1,010 रुपए, कार (एम.एच.-31-ई.ए.-0350) व अन्य सामग्री सहित करीब 5,81,240 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, ड्रग्स पावडर वे वांटेड आरोपी मो. ओवेश शेख, हसनबाग और साहिल मेमन ताजबाग निवासी से खरीदकर लाए थे। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

Created On :   9 July 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story