Nagpur News: आकांक्षा फाउंडेशन के सहयोग से नए इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ, सितंबर से होगा शुरू

आकांक्षा फाउंडेशन के सहयोग से नए इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ, सितंबर से होगा शुरू
  • मनपा की सातवीं अंग्रेजी माध्यम स्कूल 2 सितंबर से होगी शुरू
  • बढ़ती मांग के चलते नया स्कूल तैयार

Nagpur News. महानगरपालिका शिक्षा विभाग और आकांक्षा फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में 2 सितंबर को शहर में सातवीं अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत होगी। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों शहर के बिजली नगर स्थित राय बहादुर गोवर्धनदास गोपीकिशन राजारामका (आर.बी.जी.जी.आर.) अग्रवाल अंग्रेजी स्कूल में इस नई स्कूल का शुभारंभ होगा। इस शैक्षणिक सत्र में केजी-1 और केजी-2 की दो कक्षाएं शुरू की जाएंगी। प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थियों की क्षमता रहेगी। इस तरह नई स्कूल में कुल 80 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मनपा शिक्षा विभाग और आकांक्षा फाउंडेशन का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस स्कूल को राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक मंडल से संलग्न किया जाएगा।

बढ़ती मांग के चलते नया स्कूल तैयार

साल 2021 से मनपा शिक्षा विभाग द्वारा 6 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष प्रवेश के लिए 287 सीटों पर 772 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्ष भी 353 सीटों के लिए 825 आवेदन आए थे, लेकिन सीमित क्षमता के कारण करीब 472 विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ा। बढ़ती मांग को देखते हुए मनपा ने सातवीं स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया है।

अब तक संचालित 6 स्कूल

आकांक्षा फाउंडेशन के सहयोग से मनपा द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल

पूर्व नागपुर – बाभुलबन मनपा इंग्लिश मीडियम स्कूल

पश्चिम नागपुर – रामनगर मनपा इंग्लिश मीडियम स्कूल

उत्तर नागपुर – रानी दुर्गावती मनपा इंग्लिश मीडियम स्कूल

दक्षिण नागपुर – रामभाऊ म्हालगी नगर मनपा इंग्लिश मीडियम स्कूल

दक्षिण-पश्चिम नागपुर – स्व. बाबुराव बोबडे मनपा इंग्लिश मीडियम स्कूल

मध्य नागपुर – स्व. गोपालरावजी मोटघरे (खदान) मनपा इंग्लिश मीडियम स्कूल

मुख्य बिंदु

  • 2 सितंबर को सातवीं अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ
  • मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी करेंगे उद्घाटन
  • आर.बी.जी.जी.आर. अग्रवाल इंग्लिश स्कूल, बिजली नगर में शुरुआत
  • केजी-1 व केजी-2 की दो कक्षाएं, कुल 80 सीटें
  • बढ़ती मांग के चलते नई स्कूल की स्थापना
  • जरूरतमंद व गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा
  • अब तक 6 इंग्लिश मीडियम स्कूलों का संचालन

Created On :   28 Aug 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story