Nagpur News: नागपुर मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

नागपुर मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा
  • 28 वर्षीय युवक और 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को मिली नई रोशनी
  • पखवाड़े की शुरुआत के पहले दिन ही 2 ऑपरेशन किए

Nagpur News हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में अंधत्व निवारण राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा शुरू हो गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस पखवाड़े की शुरुआत के पहले दिन ही 2 ऑपरेशन किए गए।

डिपार्टमेंट के हेड डॉ. नंदकिशोर राऊत ने बताया कि पिछले वर्ष 64 डोनेशन प्राप्त होने पर 23 ऑपरेशन हुए। वहीं इस वर्ष अब तक 54 डोनेशन से 24 ऑपरेशन हुए हैं। यह विशेष अभियान 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान नागरिकों को नेत्रदान के महत्व से जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेडिकल प्रशासन, डॉक्टरों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रैली, जागरूकता शिविर, व्याख्यान, प्रतियोगिताएं और जनहितकारी कार्यक्रम होंगे।

भारत में अंधत्व की चुनौती : नेत्र विभाग प्रमुख डॉ. नंदकिशोर राऊत ने बताया कि मौत के पश्चात नेत्रदान सबसे बड़ा दान है। देश में करीब पौने दो करोड़ लोग अंधत्व से पीड़ित हैं, जिनमें से 40 लाख व्यक्ति कॉर्निया न होने के कारण दृष्टिहीन हैं। इनमें 3 लाख से अधिक बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र में 6,653 नेत्रगोल एकत्रित किए गए, जिनसे 3,813 लोगों को दृष्टि प्राप्त हुई। डॉ. राऊत का कहना है कि “यदि धर्मगुरु नेत्रदान का प्रचार-प्रसार करें तो समाज में जागरूकता और दान की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है।”


Created On :   28 Aug 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story