Beed News: कार से 21 लाख का गांजा बरामद, एक्सीडेंट की जांच करने पहुंंची थी पुलिस, एलसीबी ने की जब्ती

कार से 21 लाख का गांजा बरामद, एक्सीडेंट की जांच करने पहुंंची थी पुलिस, एलसीबी ने की जब्ती
  • दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई
  • तलाशी लेने पर खुलासा

Beed News. जिले के हनुमान वस्ती परिसर में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने एक कार से 105 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है। इस प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा 28 अगस्त को पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत ने किया।

कैसे हुआ खुलासा

गोपनीय सूचना के आधार पर एलसीबी दस्ते को जानकारी मिली कि हनुमान वस्ती परिसर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से पांच बोरियों में भरा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

बाबासाहेब विश्वनाथ दहातोंडे (निवासी चांदा, तहसील नेवासा)

दत्तू मुरलीधर सकट (निवासी टाकली खंडेश्वरी, तहसील कर्जत, जिला अहिल्यानगर)

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अहिल्यानगर जिले से गांजा लाकर बीड में बिक्री करने वाले थे।

पुलिस की कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत के मार्गदर्शन और एलसीबी दस्ते की तत्परता से अंजाम दी गई।

Created On :   28 Aug 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story