- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस की ढिलाई से नागपुर शहर के कई...
Nagpur News: पुलिस की ढिलाई से नागपुर शहर के कई बड़े होटलों में चल रहा देह व्यापार

- रात को महंगी कारों से आती हैं नकाबपोश युवतियां
- हाल ही में एक उज्बेक युवती हिरासत में ली गई थी
Nagpur News शहर के कई बड़े होटलों में देह व्यापार के लिए कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह कमरे खास परिचित लोगों को ही मुहैया कराए जाते हैं। इसके लिए उन्हें बड़ी रकम देनी पड़ती है। सूत्रों के अनुसार शहर के कई बड़े होटलों में अब देह व्यापार के अड्डे संचालित हो रहे हैं, जिसमें होटल अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की मिलीभगत होती है। बड़े होटलों में पुलिस भी सीधे छापेमारी करने से कतराती है। इन होटलों में विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है, जो रात में महंगी कारों से मंुह पर कपड़े लपेटकर पहुंचती हैं या फिर उन्हें संबंधित होटलों के कमरों तक पहुंचाया जाता है। चर्चा यहां तक है कि, ग्राहकों के सामने पेश की जाने वाली युवतियों के चेहरे और उम्र को देखकर कीमत वसूली जाती है। नागपुर में विदेशी युवतियां की मांग बढ़ने लगी है। हाल ही में नागपुर पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान उज्बेकिस्तान की एक युवती को हिरासत में लिया है।
बुक कमरों में सीधे दाखिल हो जाती हैं शहर के वर्धा रोड पर भी इसके पहले एक होटल में देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की थी। शहर में कई मसाज सेंटर और स्पॉ सेंटर भी देह व्यापार के अड्डे बन गए हैं। अब तो युवतियां बकायदा होटलों में कारों से पहुंचकर सीधा बुक किए गए कमरे में दाखिल हो जाती हैं।
बुक कमरों में सीधे दाखिल हो जाती हैं शहर के वर्धा रोड पर भी इसके पहले एक होटल में देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की थी। शहर में कई मसाज सेंटर और स्पॉ सेंटर भी देह व्यापार के अड्डे बन गए हैं। अब तो युवतियां बकायदा होटलों में कारों से पहुंचकर सीधा बुक किए गए कमरे में दाखिल हो जाती हैं।
गश्ती दल रात को होटलों की सीढ़ियां तक नहीं चढ़ते जानकारों की मानें तो रात को पुलिस गश्तीदल को बड़े होटल, रेस्टाेरेंट, बार या ढाबे में जाकर विजिट देकर वहां निरीक्षण करना जरूरी होता है। चर्चा है कि, विविध थानों के गश्तीदल बड़े होटलों की सीढ़ियां तक नहीं चढ़ते हैं, जबकि गश्तीदल को वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देनी पड़ती है कि, रात में गश्त के समय उनके दस्ते ने किस-किस जगह पर विजिट देकर वहां की जानकारी एकत्रित की है।
सोशल मीडिया पर होती है सौदेबाजी : पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते अब देह व्यापार में लिप्त लोग सोशल मीडिया का सहारा लेने लगे हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से सौदेबाजी कर युवतियों से देह व्यापार कराते हैं। वह ग्राहक को खुद ठिकाने पर बुलाते हैं या फिर सौदेबाजी के बाद युवतियों को उनके ठिकाने पर भेजते हैं।
पबों में भी चहल-पहल बढ़ी आजकल स्काॅटिंग का भी चलन बढ़ गया है। शहर में कई जगह पर महिलाएं और युवतियां खड़ी होकर ग्राहक तलाशती हैं। ग्राहक की निगाहें भी ऐसी महिलाओं और युवतियों की तलाश कर उनसे सौदेबाजी कर उनके साथ तय ठिकाने पर चले जाते हैं। बड़े होटलों में बकायदा कीचेन पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। पबों में भी विदेशी युवतियों की चहल-पहल बढ़ने की चर्चा है।
Created On :   8 July 2025 1:17 PM IST