- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- युवक को गोली मारने के 2 और आरोपी...
Satna News: युवक को गोली मारने के 2 और आरोपी गिरफ्तार

- आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।
- आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
- आरोपियों ने दुकान पर पहुंचते ही कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी थी
Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने महदेवा में चाय की दुकान पर धावा बोलकर तांडव मचाते हुए एक युवक को गोली मारने और दूसरे पर तलवार से हमला करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी अंशुमान सिंह उर्फ अंशू कछवाह पिता स्वर्गीय सत्यप्रकाश सिंह 24 वर्ष निवासी बंजरहा तालाब के पास उमरी और धीरू उर्फ धीरेन्द सिंह पिता अनिल सिंह चौहान 28 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हरा थाना सेमरिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी जतिन तिवारी पिता लक्ष्मीकांत तिवारी निवासी पटेहरा थाना मैहर को 2 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक विवेक प्रताप सिंह पुत्र दिलीप सिंह 23 वर्ष, निवासी केशव नगर-धवारी और प्रशांत चौधरी पुत्र पंजाबी लाल चौधरी 22 वर्ष, निवासी लोहरौरा, 1 जुलाई की शाम को तकरीबन 5 बजे धवारी पेट्रोल पंप के पास स्थित कैलाश पयासी की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी आरोपी शुभम पांडेय और दीपू उरमलिया बाइकों से दो दर्जन हथियार बंद गुंडों को लेकर आ धमके।
आरोपियों ने दुकान पर पहुंचते ही कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी थी, जिससे घबराकर दुकानदार कैलाश ने शटर गिरा दिया, लेकिन बाहर मौजूद दोनों युवकों को बचने का मौका नहीं मिला। कट्टे से चली एक गोली विवेक के बाएं पैर पर जा लगी थी, जबकि प्रशांत के साथ गुंडों ने रॉड-लाठी व तलवार से जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था।
Created On :   8 July 2025 1:10 PM IST