- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 से ऊर्जा...
नागपुर: सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 से ऊर्जा क्षेत्र में होगा कायापलट
- जिला स्तरीय जायजा बैठक
- विश्वास पाठक ने दिए निर्देश
- सौर कृषि वाहिनी योजना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ऊर्जा क्षेत्र को सक्षम करने की आरडीएसएस योजना और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 पर अमल किया जाएगा। इन दोनों योजनाओं से राज्य के ऊर्जा क्षेत्र का कायापलट होने का विश्वास एमएसईबी सूत्रधारी कंपनी के स्वतंत्र संचालक विश्वास पाठक ने व्यक्त किया। महावितरण, महानिर्मिति, महापारेषण, महाऊर्जा व विद्युत निरीक्षक विभाग की जिला स्तरीय जायजा बैठक में पाठक बोल रहे थे।
उद्योगों पर क्रॉस सब्सिडी का बोझ कम होगा
उन्होंने कहा कि, देश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत करने प्रधानमंत्री ने देश के लिए आरडीएसएस महत्वाकांक्षी योजना लागू की है। उसे कार्यान्वित करने राज्य में 42 हजार करोड़ के प्रकल्प साकार किए जाएंगे। उसमें नागपुर जिले का 4 हजार करोड़ रुपए का हिस्सा रहेगा। बिजली वितरण प्रणाली मजबूत करना, टूट कम करना और स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। फडणवीस की पहल पर किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना अंतर्गत सात हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन किया जाएगा। इस योजना का किसानों को लाभ मिलेगा। उद्योगों पर क्रॉस सब्सिडी का बोझ कम होगा। ग्रामीण क्षेत्र में 30 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। आगामी ढ़ाई साल में राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव होगा।
53 नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे
मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के ने बताया कि, आरडीएसएस योजना अंतर्गत जिले में बिजली की बढ़ती मांग पूरी करने 53 बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। 45 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बैठक में विधायक सुनील केदार, प्रवीण दटके, राजू पारवे, आशीष जैस्वाल, टेकचंद सावरकर, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, जिप सदस्य सलील देशमुख उपस्थित थे।
Created On :   20 Nov 2023 6:45 PM IST