New Delhi News: डिंपल पर रशीदी के विवादित बयान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

- डिंपल यादव के सम्मान में, एनडीए सांसद आए मैंदान में
- पहनावे पर सवाल खड़ा करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया
New Delhi News. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव के पक्ष में भले ही उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता खुलकर सामने नहीं आएं हों, लेकिन एनडीए के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन में उनके पक्ष में प्रदर्शन किया है। डिंपल यादव के मस्जिद में खुले सिर जाने पर मौलाना साजिद रशीदी की ओर से दिए विवादित बयान के खिलाफ एनडीए के सांसदों ने विरोध जताया है और पूछा कि आखिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा के अन्य नेता मौलाना के बयान पर मौन क्यों साधे हुए हैं? दरअसल टीवी डिबेट के दौरान मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव की मस्जिद में उपस्थिति और उनके पहनावे पर सवाल खड़ा करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है। रशीदी के इस बयान के विरोध में एनडीए सांसदों ने “नारी शक्ति का अपमाान, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में बीडी शर्मा, अपराजिता सारंगी, गोपालजी ठाकुर, प्रतापचंद्र सारंगी, संगीता कुमारी देव सहित कई सांसद शामिल थे। दरअसल प्रदर्शन करके एनडीए के सांसद सपा को घेरना चाहते हैं। यदि सपा नेतृत्व मौलाना रशीदी के खिलाफ बोलते हैं तो इसका प्रतिकूल असर अल्पसंख्यक वोटों पर पड़ेगा और यदि नहीं बोले तो सपा की तुष्टिकरण की नीति को उजागर करेंगे। उधर संसद भवन में अपने पक्ष में प्रदर्शन होने संबंधी खबर पर डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा होता कि एनडीए के सांसाद मणिपुर की महिलाओं के साथ खड़े होते।
Created On :   28 July 2025 8:34 PM IST