पानी के अभाव में 100 एकड़ की फसलें तोड़ने लगी दम, ट्रांसफार्मर में आई खराबी- अबतक दुरुस्त नहीं

100 acres of crops started breaking due to lack of water
पानी के अभाव में 100 एकड़ की फसलें तोड़ने लगी दम, ट्रांसफार्मर में आई खराबी- अबतक दुरुस्त नहीं
गोंदिया पानी के अभाव में 100 एकड़ की फसलें तोड़ने लगी दम, ट्रांसफार्मर में आई खराबी- अबतक दुरुस्त नहीं

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने से रबी की फसलों को विद्युत पंपों से पानी नहीं मिल पा रहा है। विगत 8 दिन से पानी की एक बूंद भी फसलों को नहीं मिल पाने से गोरेगांव तहसील के डव्वा क्षेत्र की लगभग 100 एकड़ में लगी धान की फसल दम तोड़ रही है। जिससे विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ट्रांसफार्मर सुधारने या नई व्यवस्था करने में विद्युत विभाग असफल साबित हो रहा है। बता दें कि गोरेगांव तहसील अंतर्गत डव्वा ग्राम क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ से अधिक धान की फसल लगाई गई है। इन फसलों को विद्युत पंपों से जलापूर्ति की जाती है। नियमानुसार किसानों ने डिमांड भरकर विद्युत मीटर लगाए हैं। जिसका बिल भी समय पर अदा किया जाता है। विद्युत पंपों के आधार पर ही धान की फसल का उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन विगत 8 दिन से फसलों की सिंचाई न होने के कारण फसलें सूखने की कगार पर आ गई है। जिसका मुख्य कारण यह बताया गया है कि डव्वा क्षेत्र में जो विद्युत पंपों के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया है, वह जल चुका है। जिसके स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। उसमें भी खराबी आ गई। जिस कारण विद्युत मोटर पंप बंद पड़े हुए हैं। 8 दिन से फसलों को सिंचाई नहीं मिलने के कारण 100 एकड़ में लगी धान की फसल दम तोड़ने लगी है। यदि दो दिनों में जलापूर्ति नहीं की गई तो, हाथ में आई फसल नष्ट हो जाएगी। किसानों ने कई बार ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की। किंतु महावितरण की ओर से समस्या को हल नहीं किया जा रहा है। 

जल्द हाेगी समस्या हल

खुशाल सोनी, सहायक अभियंता, महावितरण के मुताबिक डव्वा में ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी प्राप्त होते ही रामनगर विद्युत विभाग से नए ट्रांसफार्मर की मांग की गई है। 31 मार्च को ट्रांसफार्मर तो लगाया गया, लेकिन उसमें भी खराबी आ गई। जिसे दुरुस्त करने का काम शुरू है। जल्द ही समस्या को हल कर लिया जाएगा।


 

 

Created On :   4 April 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story