चार करोड़ की जमीन पर बनी थी 120 अवैध दुकानें, प्रशासन ने की जमीदोज

120 illegal shops were built on the land of four crores, the administration has set up
चार करोड़ की जमीन पर बनी थी 120 अवैध दुकानें, प्रशासन ने की जमीदोज
चार करोड़ की जमीन पर बनी थी 120 अवैध दुकानें, प्रशासन ने की जमीदोज



डिजिटल डेस्क कटनी/बहोरीबंद।  तहसील मुख्यालय बहोरीबंद में शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाए गए। एसडीएम रोहित सिसोनिया, तहसीलदार विजय द्विवेदी राजस्व एवं पुलिस के साथ सुबह 11 बजे से अतिक्रमण हटाने पहुंच गए गए थे। इस दौरान तीन थानों का पुलिस बल तैनात था।  जेसीबी के साथ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को देखकर रोड किनारे के चिन्हित किए गए अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन ने सामान हटाने का समय मांगा। सामान हटाने के बाद प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जो देर शाम तक चलती रही। शनिवार को हुई कार्यवाही में चाय-पान के टपरों सहित करीब 120 दुकानों एवं चार मकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
एसडीएम के अनुसार इस कार्यवाही में 22830 वर्ग फिट शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई। जिसकी कीमत तीन करोड़, 85 लाख रुपये है।
सामान ढोने उपलब्ध कराए वाहन प्रशासन ने सामान ढोने लोगों को ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य लोडर वाहन उपलब्ध कराए। प्रशासन की टीम पहुंचते ही लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। अतिक्रमण हटाने में लोगों ने आगे आकर प्रशासन का सहयोग किया। इस दौरान एसडीएम श्री सिसोनिया ने कहा कि भूमिहीनों को मदद की जाएगी एवं दो माह तक उन्हे मकान किराया उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही भूमिहीनों को आवास के लिए शासकीय जमीन पर पट्टा दिए जाएंगे। एक बुजुर्ग दम्पति को प्रशासन ने घर की सामग्री सहित सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।  
इनका कहना है-
अतिक्रमण के कारण यहां अब तक कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिस पर स्कूल प्रशासन, आम लोगों की शिकायत के बाद एक साल पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे। भूमिहीनों को अन्यत्र शासकीय जमीन में पट्टा देकर
बसाया जाएगा। तहसील में और भी बड़े अतिक्रमण चिन्हित किए हैं उन्हे भी शीघ्र हटाया जाएगा।
-रोहित सिसोनिया, एसडीएम बहोरीबंद

Created On :   13 Feb 2021 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story