8 दिनों में 12429 फ्रंट वर्कर्स को लगा टीका, मॉप अप राउंड आज से

12429 front workers received vaccine in 8 days, mop up round from today
 8 दिनों में 12429 फ्रंट वर्कर्स को लगा टीका, मॉप अप राउंड आज से
 8 दिनों में 12429 फ्रंट वर्कर्स को लगा टीका, मॉप अप राउंड आज से

कोरोना वैक्सीनेशन - दूसरे चरण का टीकाकरण खत्म - टीके लगवाने में पुलिस आगे, ननि कर्मी पीछे
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में गुरुवार को दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान खत्म हुआ। इस दिन लगभग 3000 फ्रंट वर्कर्स को टीका लगना था, लेकिन मात्र 611 ने ही टीका लगवाय। 8 फरवरी से 18 फरवरी के बीच 8 दिनों में 15500 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट रखा गया, जिसके मुकाबले 12429 ने टीका लगवाया। पुलिस, नगर निगम, पंचायती राज समेत राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मियों के टीकाकरण में पुलिस कर्मियों ने बाजी मारी है। जिले में सबसे ज्यादा टीके पुलिस विभाग में ही लगे हैं। वहीं सबसे कम टीके नगर निगम के सफाई कर्मियों को लगे हैं, हालाँकि इसके पीछे की वजह कई कर्मियों का रजिस्ट्रेशन न हो सकना रहा। जिले में प्रथम चरण में 72 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे चरण में लगभग 70 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया है। अब तक सभी को टीके की पहली डोज ही दी गई है, दूसरे डोज के लिए 22 फरवरी से टीके लगाए जाएँगे।  
*मॉपअप राउंड में फ्रंट लाइन के साथ हैल्थ वर्कर्स को टीका 
विभाग द्वारा पूर्व में फ्रंट लाइन और हैल्थ वर्कर्स के लिए क्रमश: 19 और 20 फरवरी को मॉप अप राउंड प्लान किए गए थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। अब दोनों ही दिन, फ्रंट लाइन वर्कर्स और हैल्थ वर्कर्स को टीका लगेगा। मॉप अप राउंड में उन्हीं को वैक्सीन लगेगी, जिनका पंजीयन पोर्टल पर पहले और दूसरे चरण के दौरान  हो चुका है। 
 

Created On :   19 Feb 2021 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story