दो शातिर चोरों से 13 मोटर बाइक बरामद -पहाड़ी के पीछे जंगल में छिपा रखी थीं गाडिय़ां

13 motor bikes recovered from two vicious thieves - vehicles were hidden in the forest behind the hill
दो शातिर चोरों से 13 मोटर बाइक बरामद -पहाड़ी के पीछे जंगल में छिपा रखी थीं गाडिय़ां
दो शातिर चोरों से 13 मोटर बाइक बरामद -पहाड़ी के पीछे जंगल में छिपा रखी थीं गाडिय़ां

डिजिटल डेस्क सतना। लम्बे समय से वाहन चोरी में लिप्त दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मैहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर 13 बाइक बरामद कर ली है, जिनकी कीमत साढ़े 8 लाख रुपए आकी गई है।  पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिनों से आदतन बदमाश प्रहलाद उर्फ लल्लू चौरसिया पुत्र कंधी चौरसिया 22 वर्ष और शुभम पटेल पुत्र स्वर्गीय सुखेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी कटिया-तिघरा की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मुखबिर के जरिए मिल रही थी। लिहाजा जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने के बाद 7 जून की रात को बदमाशों को देवीजी धाम के पास हिरासत में  लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने मैहर, उचेहरा और बदेरा क्षेत्र से 13 मोटरसायकिल चोरी कर देवीजी पहाड़ी के पीछे लगे जंगल में छिपाने का खुलासा कर दिया। तब बदमाशों की निशानदेही पर जंगल में दबिश देते हुए बाइक बरामद कर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।  गौरतलब है कि शुभम मैहर थाने का निगरानी बदमाशा है तो वहीं प्रहलाद के खिलाफ वाहन चोरी के आधा दर्जन मामले पूर्व से दर्ज हैं। दोनों ही आरोपी वर्ष 2017 में इसी तरह की वारदातों में गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुके हैं। 
चेसिस और इंजिन नम्बर से पहचान की कोशिश
प्रहलाद के कब्जे से बजाज डिस्कवर, हीरो हॉण्डा स्प्लेंडर, यमहा बॉक्सर-4एस, हॉण्डा ड्रीम युगा, काले रंग की बजाज प्लेटिना और काले रंग की हॉण्डा साइन बरामद की गई है तो शुभम से काले रंग की बजाज पल्सर, हीरो हॉण्डा सीडी डिलक्स, हीरो हॉण्डा पैशन प्रो, लाल रंग की हॉण्डा साइन, हॉण्डा ड्रीम युगा, हीरो हॉण्डा सुपर स्प्लेंडर और हॉण्डा साइन जब्त की गई हैं। इस कार्रवाई में पीएसआई शुभम नागभिरे, एसआई यूएस मिश्रा, आरक्षक अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, जितेन्द्र द्विवेदी, शिवम तिवारी, अनिल द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण रावत, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेश पटेल और आरक्षक दीपेन्द्र शामिल थे।
 

Created On :   9 Jun 2020 1:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story