Satna News: स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में 5 घायल, 2 की हालत गंभीर
सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया

Satna News: मैहर नगर में रेलवे ओवर ब्रिज के पास बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में बाबा-नाती घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुशवाहा रविवार शाम को स्कूटी पर अपने नाती को लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज के पास सामने से आई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से स्कूटी की टक्कर हो गई, जिससे वीरेन्द्र और उनका नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में भेड़ा निवासी बाइक सवार रमेश कोल 34 वर्ष, मनीष कोल 30 वर्ष समेत एक अन्य को भी चोटें आईं थीं। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वीरेन्द्र और उनके नाती को जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया है कि बाइक सवार युवक अपने गांव से केक खरीदने मैहर आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


Created On :   13 Oct 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story