- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कौशल्या कॉस्मो सिटी के 16 फ्लैट...
कौशल्या कॉस्मो सिटी के 16 फ्लैट किराए पर - भवन मालिक स्वयं के रहवास का टैक्स चुका रहे, अब होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम किराए पर चल रहे भवनों की लगातार तलाश कर रहा है। इस कड़ी में बनारसी दास भनोत वार्ड स्थित कौशल्या कॉस्मो सिटी में जब जाँच की गई तो पता चला कि यहाँ के 40 में से 16 फ्लैट किराए पर चल रहे हैं और भवन स्वामी स्वयं के रहवास का टैक्स जमा कर रहे हैं। निगम ने सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। नगर निगम के राजस्व उपायुक्त पीएन सन्खेरे ने बताया कि निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर सभी रहवासी क्षेत्रों में छोटे से लेकर बड़े भवनों, अपार्टमेंट आदि की जाँच की जा रही है और जहाँ भी किराएदार मिल रहे हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है। कौशल्या कॉस्मो सिटी की जाँच की गई और जो भी भवन किराए पर चलते पाए गए उनके भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 67 की मोहित रेसीडेंसी में 22 में से 6 फ्लैट किराए पर चलते पाए गए। श्री सन्खेरे ने कहा कि जो सच है भवन स्वामी वही बताएँ क्योंकि जाँच में यदि यह पाया गया कि भवन लम्बे समय से किराए पर चल रहा है और निगम में स्वयं का रहवास दर्ज किया गया है तो जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ जाएगी।
Created On :   22 Aug 2020 3:10 PM IST