- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में 188 हुए कोरोना पॉजिटिव...
जबलपुर में 188 हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज- पूर्व संक्रमित का रिश्तेदार भी पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार की शाम मिली 32 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । दोनों बहोराबाग रद्दी चौकी क्षेत्र के निवासी हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 188 हो गई है ।
इसके पूर्व मंगलवार को शहर में दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें एक मिलौनीगंज के ऐसे क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ पहले कोई संक्रमित नहीं मिला था। आईसीएमआर और मेडिकल कॉलेज लैब में मिलीं 54 सैंपलों की रिपोर्ट में 2 नए मरीज मिले हैं। इनमें एक 20 साल का युवक है जो मिलौनीगंज का निवासी है। दूसरा पीडि़त 35 वर्षीय पुराना पुल गोहलपुर निवासी युवक पूर्व में संक्रमित मिले बच्चे का चाचा बताया जा रहा है। इन नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 188 हो गई है।
Created On :   20 May 2020 6:48 PM IST