हैंडपंप मरम्मत से जुड़े 193 कार्यों को मिली प्रशासकीय मंजूरी

193 works related to hand pump repair got administrative approval
हैंडपंप मरम्मत से जुड़े 193 कार्यों को मिली प्रशासकीय मंजूरी
गोंदिया हैंडपंप मरम्मत से जुड़े 193 कार्यों को मिली प्रशासकीय मंजूरी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जलसंकट कृति प्रारूप अंतर्गत जिला कार्यक्षेत्र में गाद जमे हुए बंद स्थिति के हैंडपंप तथा कुएं ओटे टूटे अवस्था में होने के कारण उसकी मरम्मत करने के 46 लाख 9 हजार 532 रुपए के 193 कामों को जिलाधिकारी नयना गुंडे ने प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है। इन कामों से जलस्तर बढ़ने में मदद होगी। जल संकट कृति प्रारूप 2021-22 चरण 2 अंतर्गत गोंदिया जिले के सड़कअर्जुनी, गोरेगांव, देवरी व गोंदिया तहसील के 193 गांव व ग्राम पंचायत के कुओं की प्लशिंग सफाई कर टूटे ओटे की मरम्मत कर पुनर्जीवित करने के लिए जिलाधिकारी के पास मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गोंदिया ने सिफारिश सहित प्रस्ताव पेश किया था। प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने 30 मई को एक आदेश के माध्यम से मान्यता प्रदान की है। सड़क अर्जुनी के 77 प्रस्ताव कीमत 18 लाख 91 हजार 669 रुपए, गोरेगांव 32 काम कीमत 9 लाख 18 हजार 536 रुपए, देवरी 39 काम कीमत 7 लाख 39 हजार 211 रुपए तथा गोंदिया में 45 काम कीमत 10 लाख 60 हजार 116 रुपए आदि कामों का समावेश है। कुछ शर्तों को रखकर यह मान्यता प्रदान की गई है। योजना चलाते समय 3 फरवरी 1999 के शासन निर्णय में शासन द्वारा लागू सभी शर्तों व नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। पानी की उपलब्धता के बारे में भूजल सर्वेक्षण व विकास विभाग गोंदिया की ओर से प्रमाणपत्र लिया जाए। मंजूर योजना तत्काल पूर्ण की जाए। क्रियान्वित कर शुरू होते ही अहवाल भेजे। उसी प्रकार प्रगति के संदर्भ में साप्ताहिक अहवाल भेजे। उपविभागीय अधिकारी, कार्यकारी अभियंता व जलापूर्ति विभाग जिला परिषद, तहसीलदार द्वारा उक्त कामों पर नियंत्रण रखा जाए। प्रदान की गई उपाय योजना से संबंधित सभी जानकारी के साथ ही शासन द्वारा मांगी गई जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जिला परिषद की होगी।

Created On :   3 Jun 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story