25 वर्षीय युवक लापता, अपराध दर्ज

25 year old youth missing, crime registered
25 वर्षीय युवक लापता, अपराध दर्ज
खामगांव 25 वर्षीय युवक लापता, अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव | स्थानीय जलंब मोड़ परिसर निवासी एक २५ वर्षीय युवक लापता होने की घटना मंगलवार, ३१ मई को उजागर हुई, मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय जलंब मोड़ परिसर निवासी तुकाराम वसंत लाहुडकार (२५)युवक ३१ मई को भाई के पास जाने का कहकर घर से चला गया। लेकिन वापिस नहीं लौटा। जिस कारण रिश्तेदारों ने उसे आसपास के परिसर में खोजा लेकिन उसका पता नहीं चला। जिस कारण गंगाधार लाहुडकार ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया हैं। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   2 Jun 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story