- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 3-hour operation of injured female cub was carried out, leg was cut to save life
दैनिक भास्कर हिंदी: घायल हुई मादा शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में घायल हुई नन्ही मादा शावक की जान बचाने गुरुवार को उसका एक पैर काट दिया गया। जबलपुर के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने यह फैसला लिया। ऑपरेशन के बाद मादा शावक को फॉरेंसिक सेंटर में रखा गया है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूरी टीम उसकी देखभाल में जुटी है। फिलहाल शावक की सर्जरी तो सफल रही है लेकिन वो कितनी जल्दी रिकवर करती है, इस पर चिकित्सकों की निगाहें टिकी हुई हैं।
गौरतलब है कि कान्हा टाईगर रिजर्व के मुक्की परिक्षेत्र के घोरिल्ला बीट में करीब 6 माह की मादा शावक घायल हो गयी थी। विगत 26 अक्टूबर को मादा शावक को रेस्क्यू कर पहले मुक्की स्थित चिकित्सा केन्द्र लाया गया। वहां पर एक्सरे परीक्षण के बाद पाया गया कि उसके पैर में गहरे जख्म थे और उसके शरीर में जहर फैल रहा था। इस पर बेहतर इलाज के लिए शावक को बीते बुधवार को जबलपुर लाया गया। गुरुवार को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि के स्कूल ऑफ वाईल्ड लाईफ फॉरेन्सिक एण्ड हेल्थ में वेटनरी कॉलेज के सर्जन डॉ. एमके भार्गव, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मधु स्वामी के नेतृत्व में सर्जरी टीम तैयार की गई। ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा शावक की जान बचाने उसके पिछले बांय पैर को काटा गया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के