नकली पुलिस बनकर चुराए साढ़े 3 लाख के गहने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक शख्स के साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा के गहने लेकर आरोपी फरार हो गए। आरोपियों ने जांच के बहाने शंकर कुंभार, उम्र 42 साल का ध्यान भटकाया और बैग से गहने निकाल लिए। जिसके बाद पीड़ित कुंभार ने सायन पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की है। कुंभार ने पुलिस को बताया कि वे मूल रुप से कर्नाटक के रहने वाले हैं और पहली बार मुंबई आए हैं। सायन में हाइवे अपार्टमेंट के सामने स्थित बस स्टॉप पर वे खड़े थे। उस वक्त दादर जाने के लिए वे बस का इंतजार कर रहे थे, तभी सादे कपड़ों में दो लोग वहां पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके बैग की जांच की बात कही।
बदमाशों ने कहा, यहां बम धमाके का खतरा है
दोनों बदमाशों ने कहा कि शहर में बम धमाके का खतरा है। इसलिए वे सभी लोगों के सामानों की जांच कर रहे हैं। एक शख्स ने कुंभार को बातों में उलझा लिया। जबकि दूसरा उनके बैग की तलाशी लेने लगा। कुंभार ने पुलिस को बताया कि जांच के बाद बैग बंद कर आरोपी ने उन्हें दे दिया। इसके बाद उन्होंने बैग की जांच की तो उसमें रखे तीन लाख 70 हजार रुपए के गहने गायब थे। जब तक वे कुछ समझ पाते बदमाश अपनी करतूत को अंजाम दे चुके थे।
... जब ठगी का एहसास हुआ
जब तक कुंभार को ठगी का एहसास हुआ दोनों आरोपी उनकी नजरों से ओझल हो चुके थे। कुंभार की शिकायत पर सायन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कुंभार के बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों का स्केच तैयार किया गया है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी पुलिस उनकी पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही शिकंजे में होंगे।
Created On :   11 Dec 2017 7:41 PM IST