- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के...
बड़वानी: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई 31 किलोमीटर की साईकिल रैली कलेक्टर के नेतृत्व में निकाली गई
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को प्रातः 6 बजे, बड़वानी नगर के विजय स्तंभ से अंजड़ तक साइकिल रैली निकाली गई। फिट बड़वानी के तहत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई इस साईकिल रैली में अधिकारियों, कर्मचारियों, डाक्टरों, इंजीनियरों, आम जनों ने भाग लेकर सवा दो घंटे में तय की 31 किलोमीटर की दूरी। इस रैली को लाठी दिखाकर वयोवृद्ध गांधी विचारक 87 वर्षीय श्री नानक गांधी ने रवाना किया था। 6 बजे रवाना होकर 8.15 बजे वापस आ गई रैली फिट बड़वानी के तहत निकाली गई इस साईकिल रैली हेतु निर्धारित समय से पूर्व ही लोग अपनी साइकिल के साथ विजय स्तंभ पर पहुंच गए थे। जहां से इस रैली को मॉर्निंग वॉक पर निकले वयोवृद्ध गांधी विचारक 87 वर्षीय श्री नानक गांधी ने अपनी लाठी दिखा कर रवाना किया। कलेक्टर की अगुवाई में प्रारंभ हुई यह साइकिल रैली, ग्राम करी, बजटटा, बोरलाय होते हुए अंजड़ पहुंची और वहां से रिटर्न होकर 8.15 बजे पुनः विजय स्तंभ पर पहुंचकर समाप्त हुई । बोरलाय के वासियों ने तालियां बजाकर किया उत्साहवर्धन साइकिल रैली के ग्राम बोरलाय पहुंचने पर वहां के निवासियों ने सड़क के किनारे खड़े होकर तालियां बजाकर रैली में भाग ले रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया। अपनी सामर्थ्य अनुसार लोग जुड़ते रहे और वापस होते रहे विजय स्तंभ से प्रारंभ हुई इस रैली में भाग लेने वाले कई लोग अपनी सामर्थ्य अनुसार जुड़ते रहे और वापस होते रहे। रैली के प्रारंभ होने से अंत तक साथ रहे लोगों में मुख्यतः कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, एसडीएम राजपुर श्री अभय सिंह ओहरिया, नगर पालिका सीएमओ श्री कुशल सिंह डोडवे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ एलएस बघेल, तहसीलदार अंजड़ श्री बीआर वाखला, डॉ हेमंत बार्चे, डॉक्टर प्रकाश बर्फा, सर्व श्री अशोक राठौड़, कमलेश मुकाती, रंजीत कुमावत, रजनीश पाटीदार, प्रवीण पांडे, अर्णव पांडे, सुनील शर्मा, जगदीश नरगावे, संतोष देशमुख, अंश भाटिया सम्मिलित है। होते रहेंगे इस प्रकार के आयोजन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने रैली के समापन अवसर पर प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि फिट बड़वानी के तहत इस प्रकार की गतिविधियां सतत प्रारंभ रखी जाएंगी, जिससे फिट मध्यप्रदेश अभियान में बड़वानी के रहवासी भी अपना योगदान दे सके।
Created On :   2 Nov 2020 3:47 PM IST