मंदिर के दरवाजे का कुंदा काटकर 35 तोला सोना और दानपेटी चोरी 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मंदिर के दरवाजे का कुंदा काटकर 35 तोला सोना और दानपेटी चोरी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थानांतर्गत देवरी में चोरों ने मंदिर के दरवाजे का कुंदा काटकर 35 तोला सोना और दानपेटी के करीब 10 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। मंदिर समिति के अध्यक्ष देवरी खुर्द निवासी शंकर अवस्थी 57 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि गुरुवार की रात 11 बजे पुजारी सतीश ताला लगाकर चले गये थे। रात में रविचरण पाण्डे, दीपक अवस्थी, संजय ठाकुर व राजाराम पटेल मंदिर में बैठे हुए थे, वे भी रात 2:30 बजे घर चले गये। पुजारी को सुबह मंदिर के दरवाजे का कुंदा टूटा मिला, अंदर जाकर देखा तो चाँदी के 4 मुकुट, 1 छत्र, 1 जोडी खड़ाऊ, कुल वजनी लगभग 35 तोला तथा दान पेटी से लगभग 10 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शादी के बाद मिल रही धमकी
 गंधी ग्राम में रहने वाले राकेश महार एवं बेहना के विधिवत हुए विवाह के बाद अब उनको कुछ लोगों द्वारा धमकी दिये जाने के मामले में उक्त दोनों ने एसपी जबलपुर को दी गई शिकायत में जान को खतरा बताया। विदुर राकेश एवं विधवा बेहना नामक महिला ने बाकायदा मैरिज रजिस्ट्रार के समक्ष पेश होकर शादी की लेकिन उसके बाद कुछ लोगों को इस शादी से ऐतराज होने लगा और उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी। अंतरजातीय विवाह करने वाले दम्पति  ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
महिला से पैसा लेकर अब उसी को दे रहे धमकी
  सिविल लाइन डिसिल्वा कम्पाउंड में रहने वाली एक महिला शाहीना परवीन ने पड़ोस में ही रहने वाली महिला एवं उनके बेटे पर एक लाख 74 हजार रुपये उधार लेने के बाद नहीं चुकाने सम्बंधी एक शिकायत एसपी अमित सिंह को दी है। उसका कहना है कि शारदा बाई एवं उसके बेटे ने पैसे तो यह कहकर लिये कि वह वापस कर देगी, लेकिन पैसे नहीं दिये। जब भी पैसे माँगों तो उसे धमकी दी जा रही है। 
 

Created On :   7 March 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story