- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- गत वर्ष की तुलना में इस बार 36 मिमी...
गत वर्ष की तुलना में इस बार 36 मिमी बारिश अधिक
डिजिटल डेस्क, खामगांव. इस साल मृग नक्षत्र ८ जून को लगने के बाद मृग नक्षत्र की बरसात ९ जून को हुई। पश्चात विश्रांती लेते लेते शहर में बारिश हुई। इस साल १ जून से २८ जून तक शहर में कुल १४६.३६ मिमी बारिश हुई हैं। विगत साल में बारिश में २८ जून तक शहर में १०९.६ मिमी बारिश हुई थी, ऐसी जानकारी यहां के कृषि उपज मंडी समिती व्दारा प्राप्त हुई हैं, उक्त आंकडे को देखते विगत साल के तुलना में इस साल ३६.७६ मिमी इतनी बारिश अधिक हुई हैं। शहर में विगत दो सप्ताह से कभी बारिश तो कभी धूप ऐसा खेल चल रहा हैं। जिस कारण उमस कायम हैं। इतना नहीं तो जुखाम, खांसी, बुखार से शहर एवं ग्रामीण परिसर के कई नागरिक परेशान हैं। यह मरीज यहां के सामान्य अस्पताल एवं निजी अस्पताल में जाकर इलाज ले रहे हैं। उसी तरह कुए का पानी, बाहर के खाद्य पदार्थ खाने के कारण कई समस्याओं का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा हैं।
२० हजार हेक्टेयर पर बुवाई
विगत साल बेमौसम बारिश एवं मृगनक्षत्र में हुए बारिश बुआई उचित होने से किसानों ने बुआई की थी। तो विगत साल जून के अंत में तहसील में शत-प्रतिशत बुवाई के काम हो गए थें। कुछ किसानों को दोबारा बवाई करनी पड़ी थी, लेकिन इस साल २५ जून तक तहसील में २० हजार ३५० हेक्टेयर जमीन पर बुवाई की गई हैं। जिसमें तुअर १ हजार २०५ हेक्टेयर, सोयाबीन ७ हजार ८२० हेक्टेयर तो कपास ११ हजार ३२५ हेक्टेयर पर बुवाई हुई होने की जानकारी यहां के तहसील कृषि कार्यालय से मिली हैं। इस बुवाई के आंकडे को देखते किसानों का कल यह कपास के उपज की ओर अधिक नजर आता हैं।
Created On :   29 Jun 2022 6:03 PM IST