- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 4 came positive including manager of gas company
दैनिक भास्कर हिंदी: गैस कंपनी का मैनेजर सहित 4 आये पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर में आज मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से रविवार को मिली जाँच रिपोट्र्स में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नए संक्रमितों में खेरमाई वार्ड हनुमानताल अनवर खान मस्जिद के पास रहने वाली 40 वर्ष की महिला, मझौली तहसील के ग्राम बंधा हरदुआ निवासी 45 वर्षीय महिला, दमोह नाका स्थित एचपी गैस में मैनेजर शारदा नगर पाटन रोड करमेता निवासी 35 वर्षीय पुरुष तथा सॉफ्टवेयर कम्पनी इंफोसिस में केरल में पदस्थ आशीर्वाद त्रिमूर्ति नगर राजीव गांधी वार्ड निवासी 26 वर्षीय युवक शामिल है। यह युवक भोपाल होते हुए 15 जून को ट्रेन से जबलपुर आया था
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर