डकैती की योजना नाकाम, पुलिस गिरफ्त में 5 डकैत

5 robbers arrested in police crackdown
डकैती की योजना नाकाम, पुलिस गिरफ्त में 5 डकैत
डकैती की योजना नाकाम, पुलिस गिरफ्त में 5 डकैत

डिजिटल डेस्क, इंदौर. शहर की आजाद नगर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से रिवाल्वर, कारतूस, चाकू और लोहे की रॉड भी जब्त की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आजाद नगर थानांर्गत हनुमान मंदिर के पीछे नेमावर बायपास रोड पर कुछ लोग ओझा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस दल ने पांच लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में संजय उर्फ भूरा 17 अपराधों में शामिल है, जिनमें अवैध वसूली, नकबजनी, लड़ाई झगड़ा, जान से मारने की धमकी जैसे मामले दर्ज है। सुनील उर्फ चुन्नी पर 6 मामले, डम्मू उर्फ संगम पर 6,अजय पर कुल 5 आपराधिक मामले में दर्ज हैं। वहीं दबिश के दौरान एक आरोपी रामराज मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसे भी पकड़ लिया गया। इस पर हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली समेत कुल 15 प्रकरण दर्ज हैं।

 

Created On :   7 July 2017 4:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story