हांथ भट्टी से बनी 55 लीटर महुए की शराब व महुआ लहान जप्त

55 liters of Mahua liquor and Mahua Lahan confiscated from hand furnac
हांथ भट्टी से बनी 55 लीटर महुए की शराब व महुआ लहान जप्त
पन्ना हांथ भट्टी से बनी 55 लीटर महुए की शराब व महुआ लहान जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आबकारी वृत्त अजयगढ़ अंंर्तगत मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम सिंहपुर में दो अलग-अलग आरोपियों के रिहायशी मकान में तलाशी लेकर आबकारी पुलिस द्वारा कुल ५५ लीटर हांथ भट्टी से बनी महुये की शराब और १५० किलो महुआ लहान जप्त किया गया है। आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि जिला आबकरी अधिकार भगवान सिंह परिहार के निर्देशन में दोनों कार्यवाहियां आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी अजयगढ़ श्रीमती हनी कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में की गई। जिसमें आरोपी राम विशाल अहिरवार पिता विश्वनाथ अहिरवार उम्र ६० वर्ष  निवासी ग्राम सिंहपुर के रिहायशी मकान से २५ लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब तथा ७० किलोग्राम लहान जप्त किया गया है। वही आरोपिया श्रीमती हल्की बहू अहिरवार पति बाबूलाल अहिरवार उम्र ४१ वर्ष  निवासी ङ्क्षंसहपुर के रिहायशी मकान से ३० लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ की कच्ची शराब तथा ८० किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया हेै। उक्त दोनों प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई र्है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती हनी कृष्णा शर्मा, मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, नगर सैनिक कौशल्या बाई, नरेन्द्र शुक्ला, फोटो लाल  प्रजापति और जितेंद्र कुशवाहा शामिल रहे।  

Created On :   28 Feb 2022 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story