558 ने नहीं दी एमपीएससी की परीक्षा, जिले के 9 केंद्रों पर ली गई परीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गोंदिया 558 ने नहीं दी एमपीएससी की परीक्षा, जिले के 9 केंद्रों पर ली गई परीक्षा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग अर्थात एमपीएससी की गुट क संयुक्त पूर्व परीक्षा 2021 गोंदिया शहर में 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान कुल 9 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 2 हजार 291 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। लेकिन 558 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। मात्र 1 हजार 733 परीक्षार्थियों ने ही पर्चा शांतिपूर्वक छुड़वाया है। बता दें कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग महाराष्ट्र गुट क संयुक्त पूर्व परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल को किया गया था। गोंदिया शहर में 9 उपकेंद्रों का निर्माण किया गया। इन केंद्रों में 2 हजार 291 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन 1 हजार 733 परीक्षार्थी ही केंद्रों पर पहुंचे और परीक्षा दी। वहीं 558 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। जिसमें एस.एस. गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 240 में से 181 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार एस.एस. अग्रवाल म्युनिसिपल गर्ल्स हाईस्कूल के केंद्र पर 240 में से 196, महावीर मारवाड़ी हाईस्कूल व ज्युनियर काॅलेज ऑफ साइंस केंद्र पर 240 में से 189, मनोहर म्युनिसिपल हाईस्कूल ज्युनियर काॅलेज में 240 में से 177, गुजराती नेशनल हाईस्कूल में 312 में से 219, बी.एन. आदर्श सिंधी विद्या मंदिर में 312 में से 231, साकेत पब्लिक स्कूल में 240 में से 179, विवेक मंदिर हाईस्कूल में 240 में से 192, राजस्थान कन्या विद्यालय व ज्युनियर काॅलेज में 227 में से 169 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार कुल 2 हजार 291 परीक्षार्थियों में से 1 हजार 733 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। यह जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के सहायक अधीक्षक संजय धार्मिक द्वारा दी गई है। इस दौरान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। लेकिन जितने विद्यार्थियों द्वारा एमपीएससी की परीक्षा दिए जाने की  उम्मीद थी। उतने विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा केंद्रों पर सभी इंतेजाम सही तरीके से किए गए थे। 

Created On :   4 April 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story