मकानों की तलाशी ली, तो पकड़ी गई 65 लीटर कच्ची शराब

65 liters of raw liquor caught while houses were searched
मकानों की तलाशी ली, तो पकड़ी गई 65 लीटर कच्ची शराब
मकानों की तलाशी ली, तो पकड़ी गई 65 लीटर कच्ची शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध शराब बेचने और बनाने वाले शहर के कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं। जिनमें कुचबंदिया मोहल्ला तो ऐसा है कि जहाँ कई घरों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम होता है। आबकारी टीम को यहाँ कार्रवाई करने के लिये भारी मशक्कत करनी पड़ती है। शुक्रवार को टीम गठित की गई और घेराबंदी करते हुए, घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान 65 लीटर से ज्यादा हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। कार्रवाई में 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किये गये हैं। 
आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुचबंदिया मोहल्ला में सामूहिक रूप से टीम बनाकर दबिश की कार्यवाही की गई। मकानों की तलाशी में 65 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 300 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी बबलू कुचबंदिया, कल्पना कुचबंदिया, निशा कुचबंदिया व  एक अन्य के िखलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी बबलू को िगरफ्तार कर जेल भेज िदया गया है। कार्यवाही के दौरान रामजी पाण्डे, जीडी लाहौरिया,  गिरिजा धुर्वे, नीरज दुबे, श्वेता सिंह, रविशंकर यादव, सुधीर मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।
 

Created On :   5 Oct 2019 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story