- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- खामगांव तहसील में 8,503 माताओं को...
खामगांव तहसील में 8,503 माताओं को मिला लाभ
डिजिटल डेस्क, खामगांव. केंद्र सरकार ने शुरू की जनकल्याणकारी योजना का जनता को बहुत बड़ा लाभ को रहा है। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना मातांओ के लिए लाभदायी साबित हो रही हैं। इस योजना अंतर्गत अब तक खामगांव तहसील की 8 हजार 503 माताओं को प्रसूति के बाद प्रत्येकी पांच हजार रूपए अनुदान प्राप्त हुआ है। जिससे गरीब महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील तहसील आरोग्य अधिकारी अभिलाष खंडारे ने किया हैं। देश में 2017 से यह योजना लागू हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए यह योजना शुरू की। शुरूआत में जानकारी अभाव से महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं लेती थी। इस बीच विगत कुछ सालों से इस योजना का प्रचार, प्रसार होने से कई महिलाएं इस योजना का लाभ लें रही हैं। स्थानीय आशा स्वयंसेविका व्दारा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का फार्म भरकर देना पड़ता हैं। जिसमें आधार लिंक किया हुआ बैंक खाता क्रमांक, बैंक की डिटेल्स, झेरॉक्स, फोटो, एएनएस कार्ड यह गर्भवती माता एवं उसके पति का होना आवश्यक हैं। कुछ लाभार्थी माताओं ने आधार लिंक किया हुआ बैंक खाता क्रमांक न देने पर यह पैसे दूसरे खाते में मतलब लड़की के शादी के पहले आधार लिंक स्कॉलरशिप खाते में जमा होते हैं। जिस कारण लाभार्थियों ने अपना आधार जिस बैंक खाते से लिंक है वह खाता क्रमांक देना अति आवश्यक हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आशा स्वयंसेविका तथा आरोग्य सेविकाओं से लाभार्थियों ने संपर्क कर सकती है, ऐसा आवाहन स्वास्थ्य विभाग से किया गया हैं। यह योजना शुरू होने से खामगांव तहसील में 8 हजार 503 मातांओ को अनुदान का लाभ मिला हैं। गरीब जनसामान्य के लिए यह योजना सरकार ने शुरू की है। जिससे गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने का आवाहन किया गया हैं, ऐसी जानकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी अभिलाष खंडारे ने दी हैं।
Created On :   30 Jun 2022 7:28 PM IST