महिला सटोरिया सहित 9 गिरफ्तार, लाख रुपए नगद सहित 4 मोबाईल और सामान जब्त

9 arrested, including woman, seized 4 mobile and millions of items
महिला सटोरिया सहित 9 गिरफ्तार, लाख रुपए नगद सहित 4 मोबाईल और सामान जब्त
महिला सटोरिया सहित 9 गिरफ्तार, लाख रुपए नगद सहित 4 मोबाईल और सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। केंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब छापा मारा तो उसके होश उड़ गए। ठेले पर सट्टा पट्टी लिखी जा रही थी, जब आरोपियों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो एक महिला सटोरिया का नाम सामने आया। पुलिस ने महिला सटोरिया के घर छापा मारा और उसे व उसके भाई व अन्य साथियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 33 हजार 860 रुपए सहित लाखों रुपए की सट्टा पट्टी को जब्त किया है।

योजना बनाकर दी दबिश
पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेरांबंदी करते हुये दबिश दी गयी। इस दौरान अनिल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास थाना कैंट का अपने ठेले पर अपने साथी धर्मेन्द्र बेन उम्र 32 वर्ष निवासी गली न. 19, शंकर कुण्डे उम्र 65 वर्ष निवासी हिलटगंज, मोह. शफीक उम्र 27 वर्ष निवासी गली न. 11/2 के साथ सट्टा लिखते हुये मिला।

महिला का नाम आया सामने
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से सघन पूछताछ की गयी, तो सतीष का बगीचा निवासी पारूल रजक के लिये सटृटा लिखना बताया गया। तत्काल घेराबंदी पारूल रजक के घर पर दबिश दी गयी। पारूल रजक उम्र 22 वर्ष, उसका का भाई पियूष रजक उम्र 20 वर्ष एवं रवि बर्मन उम्र 31 वर्ष निवासी लालकुआं ग्वारीघाट, मोनू कुरील उम्र 29 वर्ष निवासी पीरजी का बगीचा कैंट, नितिन रजक उम्र 25 वर्ष निवासी महावीर कम्पाउंड सदर के सट्टा लिखते हुये मिले। सटोरियो के कब्जे से नगद 1 लाख 33 हजार 860 रूपये एवं लाखों की सट्टा पटटी तथा 4 मोबाईल जब्त करते हुये, सभी सटोरियो के विरूद्ध थाना केंट मे धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

पांच बार पकड़ी जा चुकी है महिला सटोरिया
उल्लेखनीय है कि सट्टा खिलाते हुये 5 बार पारूल रजक पकड़ी जा चुकी है, जिसके विरूद्ध  110 जा.फो. के तहत प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही  करते हुये बाउड ओवर कराया गया था। पारूल रजक के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करना पाया जाने पर 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही प्रथक से की जा रही है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सटोरियों को योजनाबद्ध तरीके से रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ओमती नीरज वर्मा, प्रशिक्षु उप निरीक्षक चंद्रभान चौधरी एवं जागेश्वरी तथा क्राईम ब्रा्रंच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेम विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, अनूप, रवि सागर, ब्रम्हप्रकाश, आनंद तिवारी, मोहित उपध्याय, राहुल, बीरबल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Created On :   3 Jan 2019 3:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story