पेड़ से लटका मिला शव, 19 दिन में 38 किसानों ने की आत्महत्या

A bother farmer killed himself in mp, so far 38 suicide
पेड़ से लटका मिला शव, 19 दिन में 38 किसानों ने की आत्महत्या
पेड़ से लटका मिला शव, 19 दिन में 38 किसानों ने की आत्महत्या

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, सीहोर। प्रदेश में एक और किसान ने आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मामला ग्राम इमलीखेड़ा का बताया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि किसान कर्ज से परेशान था।

जानकारी के अनुसार इमलीखेड़ा ग्राम में हरिया अपने परिवार के साथ रहता है। वह काफी दिनों से कर्ज से परेशान रहता था। पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखकर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 19 दिनों में किसानों द्वारा आत्महत्या के 38 मामले सामने आ चुके है।


19 दिन 38 किसान

सीहोर में 8 (CM का गृहज़िला)
बड़वानी में 4
धार-3
होशंगाबाद में 2
रतलाम में 2
विदिशा में 2
बालाघाट में 2
छतरपुर में 2
पन्ना में 2
रायसेन में 1
हरदा में 1
शिवपुरी में 1
छिंदवाड़ा में 1
टीकमगढ़ में-1
नीमच में 1
इंदौर में-1
देवास में-1
खंडवा में-1
मुरैना में-1
मन्दसौर में-1


Created On :   29 Jun 2017 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story