बाइकों में सीधी भिड़ंत, एक युवक की मौत-खितौला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, 3 लोग घायल 

A direct collision in bikes, death of a young man - accident occurred in Khitoula police station area
बाइकों में सीधी भिड़ंत, एक युवक की मौत-खितौला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, 3 लोग घायल 
बाइकों में सीधी भिड़ंत, एक युवक की मौत-खितौला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, 3 लोग घायल 

 डिजिटल डेस्क  जबलपुर । खितौला थाना क्षेत्र में मझगवां रोड पर ग्राम मरहा  के पास दो बाइकों में सीधी भिड़ंत होने से बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए थे। घायलोंं में एक की हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार खितौला निवासी रामसुजान कोल उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी नंदू बरकडे एवं अशोक कोल के साथ मोटर साइकिल से बरा मोहल्ला से अगरिया टिकरिया जा रहे थे। बाइक को  नंदू बरकडे चला रहा था।  मरहा के पास मझगवां की ओर से आने वाले मोटर साइकिल के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे तीनों गिर पड़े। टक्कर लगने से  नंदू बरकडे के सीने, पीठ में चोटें आईं और वे दोनों भी घायल हो गए, वहीं  टक्कर मारने वाला मोटर साइकिल चालक भी गिरकर घायल हो गया था।  सभी को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद टक्कर मारने वाले मोटर साइकिल चालक को जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया। देर रात एक्सीडेंट में आईं चोटों के कारण नंदू बरकडे उम्र 30 वर्ष निवासी खितौला की मृत्यु हो गई। सूचना पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है।
 

Created On :   12 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story