मजदूरों से लदा लोडिंग वाहन पलटा - एक मृत , 15 घायल

मजदूरों से लदा लोडिंग वाहन पलटा - एक मृत , 15 घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मजदूरों से भरा एक लोडिंग वाहन दुर्धटाग्रस्त हो जाने के कारण जहां एक महिला मजदूर की स्थल पर ही मौत हो गई वहीं 15 मजदूर घायल हो गए। से सभी  16 मजदूर लोडिंग वाहन में सवाार होकर डिंडोरी से धान का रोपा लगाने पनागर आ रहे थे। बताया जाता है कि बुधवार 21 जुलाई की सुबह छह बजे रोड पर अचानक ट्रैक्टर के आ जाने से ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया वैसे ही वाहन पलट गया।  सभी घायलों को उपचारार्थ विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
 टिकरा बांधा जिला डिंडोरी निवासी प्रीतम मरावी, पार्वती, महिमा परस्ते, गायत्री बरकड़े, रामबाई बरकड़े, असवंती बरकड़े, भगवंती सिंह, राहुल बरकडे, फूलबाई बरकड़े, संदीप मरावी, संतोष मसराम, रेखा धुर्वे सहित कुल 15 मजदूर घायल हुए हैं। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
 

Created On :   21 July 2021 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story