नाबालिग को झांसा देकर भगाया, युवक पर अपराध दर्ज

A minor was shooed away, crime registered against the youth
नाबालिग को झांसा देकर भगाया, युवक पर अपराध दर्ज
खामगांव नाबालिग को झांसा देकर भगाया, युवक पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव: शहर समीप की एक नाबालिग युवती को झांसा देकर वाडी निवासी युवक ने भगाकर लेकर जाने की घटना शुक्रवार ११ मार्च को उजागर हुई। मामले में शिकायत के आधार पर संदिग्ध युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार १७ वर्षीय लड़की ९ मार्च को घर पर किसी को कुछ न बताते चली गई, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। जिस कारण रिश्तेदारों ने उसे खोजना शुरू किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। उस युवती की बड़ी बहन ने उसके मोबाइल पर फोन करने पर मोबाइल वाडी के समीर लहासे ने उठाया। इस पर लड़की के परिवार वालों ने समीर के घर जाकर जांच की तो वह भी घर से चले जाने का पता चला। इससे उसने ही लड़की को भगाकर ले जाने का संदेह है। इस मामले में लड़की की मां ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध समीर लहासे निवासी वाडी के खिलाफ धारा ३६३ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया है। अागे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   14 March 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story