- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मनमानी करने युवती को दबोच कर जिंदा...
मनमानी करने युवती को दबोच कर जिंदा जलाया - हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर बेलखेड़ा के ग्राम हिनोतिया में रहने वाली एक 18 साल की युवती से छेड़छाड़ करने वाले चार मनचले युवको ने युवती के विरोध करने पर उसे जिंदा जला दिया। युवती को मरणासन हालत में छोड़कर आरोपी भाग निकले । लोगों को जब इस घटना का पता चला तो पूरे गांव में रोष व्याप्त हो गया । शोहदे कहां भागे इसका पता नहीं चल सका है ।युवती को पिछले कुछ दिनों से गांव के कुछ युवकों द्वारा परेशान किए जाने के साथ-साथ अश्लील कमेंट किए जाने से भी परेशान थी । उसने युवकों समझाइश दी थी किंतु युवाओं ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और सफल नहीं होने पर उसको मार डालने का प्रयास करते हुए उसे जिंदा जला दिया । जब उसके घर वालों को पता चला तो वे उसको मेडिकल में भर्ती कराने ले गए किंतु तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी । पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में दिए गए युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है ।
Created On :   23 Dec 2019 1:39 PM IST