- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वृहस्पति कुण्ड में गिरकर लापता हुआ...
वृहस्पति कुण्ड में गिरकर लापता हुआ बांदा से आया युवक
डिजिटल डेस्क,पहाडीखेरा .। पन्ना जिले के पहाडीखेरा समीप स्थित प्रसिद्ध वृहस्पति कुण्ड में आज देर शाम लगभग चार बजे एक २० वर्षीय युवक के गिरकर लापता हो जाने की जानकारी सामने आई है। पानी में डूबकर लापता युवक यश पिता राकेश साहू उम्र २० वर्ष उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के भवानी नगर तिंदवारी का निवासी है जोकि अपने पांच अन्य साथियों के साथ वृहस्पति कुण्ड पहुंचा था। जानकारी के अनुसार वृहस्पति कुण्ड के नीचे पहुंचने के बाद ऊंचाई से गिरते जल प्रपात के समीप पहुंचकर युवक पानी में गिरकर लापता हो गया। जिसे लापता हो जाने के बाद उसके साथी घबडा गये और इसकी जानकारी लोगों के जरिए पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा सूचना देकर होमगार्ड के गोताखोंरों को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार बुलाये गए गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं परंतु लापता हुए युवक का देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है। रात्रि हो जाने के बाद रेसक्यू टीम उसकी खोजबीन का कार्य रोकना पडा। वृहस्पति कुण्ड जहां मानसून के दौरान जल प्रपात का अद्भुत नजारा हो जाता है और स्थल मनोरम तथा आकर्षक हो जाता है किंतु वृहस्पति कुण्ड में नीचे तक जाना काफी जोखिम भरा है और यहंा पर छोटी सी चूक अथवा फिसलन हो जाने पर पहुंचने वाले लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है और कुण्ड के नीचे जाने पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाते हुए उसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। वृहस्पति कुण्ड के नीचे जाने का जो द्वार है वह भी बंद कर दिया गया है तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रहती है किंतु इन सबके बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र वृहस्पति कुण्ड तक पहुंचने के मोह में कई लोग खासकर युवा वर्ग चोरी-छिपे अन्य जोखिम भरे रास्तों से प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। जिसके चलते इस तरह की घटनायें पूर्व में भी घटित हो चुकीं हैं। वहीं थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वृहस्पति कुण्ड प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां पहुंचने के चक्कर में अपनी जान जोखिम मे न डालें।
Created On :   13 Aug 2022 4:05 PM IST