नव निर्मित भवन को हैंडओवर लेने एसी ने जारी किया पत्र

AC issued letter to take over the newly constructed building
नव निर्मित भवन को हैंडओवर लेने एसी ने जारी किया पत्र
आज से नए भवन के कमरों में बैठ सकेंगी स्कूली छात्राएं नव निर्मित भवन को हैंडओवर लेने एसी ने जारी किया पत्र

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को अब बरामदे में बैठकर अध्ययन करने से मुक्ति मिल जाएगी। जगह की कमी के कारण जिन छात्राओं को बरामदे में बैठना पड़ता था उन्हें 25 अगस्त से नव निर्मित भवन में बैठाया जा सकेगा। 

गौरतलब है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला नया भवन बनवाया गया है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बावजूद स्कूल को हैंडओवर नहीं किया जा रहा था। स्कूल में 1007 छात्राओं के लिए मात्र 15 कमरे ही थे। इस समस्या को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिस पर ट्रायवल एसी आनंद राय सिन्हा के निर्देश पर विभागीय इंजीनियर व एसडीओ निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद एसी ने प्राचार्य को नया भवन हैंडओवर लेकर कक्षाएं संचालित करने का पत्र जारी कर दिया है।

 

Created On :   25 Aug 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story