Shahdol News: निर्माण पूरा हुआ नहीं और मॉडल रोड में लगने लगा जाम

निर्माण पूरा हुआ नहीं और मॉडल रोड में लगने लगा जाम
  • बस स्टैंड से लल्लू सिंह चौक तक वाहनों के जमावड़े से बनती है जाम की स्थिति
  • नागरिकों का कहना है कि यातायात विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, साथ ही नगरपालिका प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है।

Shahdol News: लल्लू सिंह चौक से लेकर न्यू बस स्टैंड तक तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मॉडल रोड वाहनों को खड़ा करने का अड्डा बनता जा रहा है। जिसके कारण पूरे मार्ग में जाम की स्थिति बनती रहती है। निजी क्लीनिक सहित अन्य व्यवसायिक संस्थानों के सामने हर समय वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। मॉडल रोड में डिवाइडर बन जाने के कारण एक ओर खड़े वाहनों की वजह से आवाजाही प्रभावित होती है।

खासकर एलआईसी बिल्डिंग के आगे लकड़ी टाल तक दो निजी क्लीनिक व अस्पताल संचालित हैं। क्लीनिक के सामने बड़ी संख्या में मरीजों व परिजनों के वाहन सडक़ पर खड़े होते हैं। इस मार्ग से अभी भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन वाहनों के जमावड़े से छोटे वाहनों व पैदल राहगीरों को निकलने में दिक्कत होती है।

सडक़ से सटी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी है, ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा बस स्टैंड से लेकर दोनों पेट्रोल टंकी के आसपास सडक़ से सटाकर बसों व कंडम वाहनों को खड़ा करके रखा गया है। बस स्टैंड होने के कारण वाहनों व यात्रियों का आवागमन होता है, जिसके चलते जाम लगता है व दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

नागरिकों का कहना है कि यातायात विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, साथ ही नगरपालिका प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। मांग की जा रही है कि बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए।

Created On :   16 May 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story