- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दो जंगली हाथियों ने तेंदूपत्ता...
shahdol News: दो जंगली हाथियों ने तेंदूपत्ता तोडऩे गए तीन ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला

shahdol news । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से संजय टाइगर रिजर्व जा रहे दो जंगली हाथियों ने सोमवार सुबह जिले के गोदावल रेंज अंतर्गत ग्राम बराछ, सनौसी और डोड़ा में तेंदूपत्ता तोडऩे गए तीन ग्रामीणों का कुचल कर मार डाला। इनमें से एक (उमेश) की पत्नी ने पेड़ पर चढ़ कर अपनी जान बचाई। वह पेड़ के ऊपर थी और उसकी आंचाों के सामने ही हाथियों ने उसके पति को कुचल डाला। हाथियों द्वारा ग्रामीणों को कुलने की घटनाएं सुबह 6:30 से 7:30 के बीच, करीब आधे-बाधे घंटे के अंतराल पर हुए। हाथियों ने सबसे पहले ग्राम बराछ में सुबह 6.30 बजे 87 साल के बुजुर्ग मोहन लाल पटेल, इसके बाद ग्राम सनौसी में सुबह 7 बजे उमेश कोल (40) और करीब 7 :25 बजे ग्राम डोड़ा में 67 वर्षीय महिला देवगनिया बैगा को कुचल दिया। तीनों अल सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए हुए थेे। वन विभाग के एसडीओ (ब्यौहारी) आरएस धुर्वे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बराछ, सनौसी, डोड़ा गांव में हाथियों का मूवमेंट पहली बार हुआ है। इससे पहले कभी इन गांवों की तरफ नहीं आए। वन अधिकारियों के मुताबिक देर शाम तक दोनों हाथी डोड़ा गांव से आगे बढ़ते हुए बनास नदी पार कर संजय टाइगर रिजर्व के जंगल पहुंच गए हैं।
लापरवाही के आरोपों के बीच सीएम बोले ‘जांच होगी’
घटना से गुस्साए परिजनों ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण उनके परिजनों की जान गई। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने और समय रहते ग्रामीणों को सूचना देने में लापरवाही बरतते हैं। परिजनों के इन आरोपों के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन विभाग को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने तीनों मृतकों के वैध वारिसों को 25-25 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। ब्यौहारी एसडीओ ने बताया कि हाथियों के कुचलने से तीन ग्रामीणों की मौत का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
Created On :   19 May 2025 9:36 PM IST