Shahdol News: ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी मामले में 3 गिरफ्तार

ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी मामले में 3 गिरफ्तार
  • मामला ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर ठगी का, मुख्य आरोपी ने कर ली थी खुदकुशी
  • लोगों को जमा रूपये में ज्यादा लाभ देने के नाम पर करोड़ों रूपये जमा कराया गया।
  • पुलिस के अनुसार घोटाले की रकम 5 करोड़ 80 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।

Shahdol News: ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी किए जाने के आरोपी मृत कियोस्क संचालक और उसके परिजनों सहित पांच लोगों के खिलाफ धनपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एक महिला आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार घोटाले की रकम 5 करोड़ 80 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।

आशंका जताई जा रही है कि मामला 10 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है, क्योंकि शिकायतों का सिलसिला अभी भी जारी है। पुलिस ने आत्महत्या कर चुके बंटी व फर्जीवाड़ा का पूरा काम देखने वाले उसके दो भाई रावेन्द्र सिंह व राजन सिंह, बहन नीतू सिंह सहित साथी अभिषेक इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन सभी फरार थे।

पुलिस ने आरोपी रावेन्द्र सिंह, राजन सिंह व उसके साथी अभिषेक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वही नीतू सिंह अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलास कर रही है। जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 में कियोस्क सेंटर चलाने वाले अजय कुमार सिंह उर्फ बंटी बिजनेस ग्रुप नामक एक ट्रेडिंग कंपनी भी चलाता था।

लोगों को जमा रूपये में ज्यादा लाभ देने के नाम पर करोड़ों रूपये जमा कराया गया। लेकिन 8 अप्रैल को कियोस्क संचालक बंटी ने अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए 38 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। लोग अभी भी थाने में शिकायत करने पहुंच रहे हैं।

Created On :   16 May 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story