- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बांधवगढ़ में हरियाली से खिलवाड़,...
Shahdol News: बांधवगढ़ में हरियाली से खिलवाड़, पेड़ काटे, पहले खेत बनाए अब निर्माण

- टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर में 2 सौ हेक्टेयर जंगल की जमीन पर अतिक्रमण
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के घर में घुसकर अतिक्रमण के मामले पहले भी सामने आए हैं।
- पतौर रेंज में गांव पहुंच मार्ग पर सडक़ किनारे ही जंगल से लगे क्षेत्र में रिसॉर्ट निर्माण के लिए काम चल रहा है।
Shahdol News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पनपथा बफर एरिया में 2 सौ हेक्टेयर (लगभग 5 सौ एकड़) जंगल की जमीन पर अतिक्रमण किया गया। अतिक्रमण का यह सिलसिला बीते कई महीने व साल से चल रहा है। अतिक्रमकारियों ने पहले खेती के नाम पेड़ काटे और खेत के मेढ़ बनाकर कब्जा बताया। अब निर्माण की तैयारी चल रही है।
कई स्थान ऐसे भी हैं जहां निर्माण हो भी गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा भी मानते हैं कि पनपथा बफर एरिया में 2 सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। वन विभाग द्वारा अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए गांव के प्रमुखों से भी बात की जा रही है।
कोर एरिया में अतिक्रमण-
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के घर में घुसकर अतिक्रमण के मामले पहले भी सामने आए हैं। कोर एरिया यानी जंगल के अंदरूनी भाग ताला रेंज में ही कई स्थान ऐसे हैं जहां रिसॉर्ट संचालकों ने अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल की फेंसिंग की है। ताला में ऐसे कई मामलों में लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार पतौर रेंज में गांव पहुंच मार्ग पर सडक़ किनारे ही जंगल से लगे क्षेत्र में रिसॉर्ट निर्माण के लिए काम चल रहा है।
ज्यादा ऊंचाई की बाउंड्रीवाल, टूट रहे कारीडोर-
टाइगर रिजर्व में संचालित रिसॉर्ट संचालकों को एक से डेढ़ मीटर से ज्यादा ऊंचाई की बाउंड्रीवाल नहीं बनानी चाहिए। यहां कई रिसॉर्ट में इन मानकों का पालन नहीं होने से वन्यप्राणियों के मूवमेंट का कारीडोर टूट रहा है। ऐसे मामलों में मानकों का पालन करवाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर ही अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं।
Created On :   16 May 2025 5:19 PM IST