- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- डॉक्टर नहीं आते तो लगा दिया गुमशुदा...
Shahdol News: डॉक्टर नहीं आते तो लगा दिया गुमशुदा का पोस्टर

- बेम्हौरी अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान ग्रामीणों का अनोखा विरोध
- ग्रामीणों की मानें तो पदस्थापना के बाद भी डॉक्टर नहीं आते
- विभाग में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
Shahdol News: दूर दराज में जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर दम तोड़ रही हैं इसका ताला उदाहरण सिंहपुर सीएचसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेम्हौरी में सामने आया है। जहां पदस्थ चिकित्सक डॉ. आकाश साहू की लगातार अनुपस्थिति से परेशान ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए डॉक्टर की गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए दिए गए।
बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा अस्थायी तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेम्हौरी में पदस्थ डॉक्टर को सप्ताह में दो दिन के लिए ड्यूटी लगाई गई, लेकिन वे सिंहपुर सीएचसी तक ही सीमित रह गए।
बताते हैं कि कभी-कभार दस्तखत करने और औपचारिक बैठक में हिस्सा लेने के अस्पताल आते हैं। जिससे उपचार के लिए दूर दराज से आए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध दर्ज कराया और गुमशुदगी के पोस्टर गांव के बस स्टैंड, ग्राम पंचायत कार्यालय, चौराहों और दुकानों पर चिपकाए दिए गए।
ग्रामीणों की मानें तो पदस्थापना के बाद भी डॉक्टर नहीं आते। विभाग में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस बारे में बीएमओ डॉ. सुनील स्थापक का कहना है कि चिकित्सकों की भारी कमी से इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मामले की जानकारी लेकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
Created On :   15 May 2025 2:51 PM IST