- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीजफायर के फैसले पर कारगिल युद्ध...
Shahdol News: सीजफायर के फैसले पर कारगिल युद्ध में शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सैनिकों ने कहा-

- आतंकवादियों ने 26 निर्दोष भारतीयों को मारा था, हम एक को भी नहीं पकड़ पाए।
- हम तो आज भी जाने को तैयार हैं, लड़ाई में मर मिटने को तैयार हैं।
- सीजफायर के निर्णय के मामले में सरकार ने सैनिक भावनाओं की कद्र नहीं की।
Shahdol News: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष भारतीयों की धर्म पूछकर हत्या करने के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया जाना। इसके बाद पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमलों में भारत द्वारा दिए जा रहे जवाब के बीच अचानक शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर के निर्णय को लेकर कारगिल युद्ध में शौर्य का प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों का कहना है कि इस मामले मेंं सैनिक भावना की कद्र करनी थी।
कारगिल युद्ध के दौरान 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चे पर डटे रहने वाले भूतपूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद पटेल का कहना है कि हमारी सेना अंदर जा रही थी तो पीओके तक तो जाना ही था। सीजफायर के निर्णय के मामले में सरकार ने सैनिक भावनाओं की कद्र नहीं की। आतंकवादियों ने 26 निर्दोष भारतीयों को मारा था, हम एक को भी नहीं पकड़ पाए।
- सुभाशीष मजूमदार भूतपूर्व सैनिक और कारगिल युद्ध के दौरान जगुआर स्टेंडबाई मोड में ड्यूटी करने वाले बताते हैं कि अमेरिका के हस्तक्षेप पर दोनों देश चाह रहे हैं कि युद्ध न हो तो उनकी बात मान ली गई। पाकिस्तान अपने घुटनों पर आ चुका था। इस बीच सरकार ने आर्थिक विकास को ध्यान रखकर सीजफायर का निर्णय ले लिया। हम दुनिया में दसवें से पांचवे और आगे तीसरे पोजीशन में आ जाएंगे।
-भूतपूर्व सैनिक नायक श्रीकांत तिवारी का कहना है कि ये लुकाछिपी का खेल नहीं चलना चाहिए। हम तो अपनी जान देने को तैयार हैं। शांति के दुश्मनों को बिल्कुल भी नहीं बक्शना चाहिए। मैने तो फिर से सेना में जाकर लड़ाई के लिए पत्र भी लिखा है, हालांकि जवाब नहीं आया। सीजफायर के बाद भी ड्रोन हमला कर रहे हैं, परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं। यह बात देश के सम्मान के खिलाफ है। हम तो आज भी जाने को तैयार हैं, लड़ाई में मर मिटने को तैयार हैं।
- भूतपूर्व सैनिक संगठन शहडोल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता का कहना है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव रखा और हमारी सरकार व उनके सलाहकार ने बैठक कर मान लिया। इसे हम ऐसे भी देख सकते हैं कि यह सौ प्रतिशत सीजफायर नहीं है। पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी घटना भी अब युद्ध मानी जाएगी।
Created On :   12 May 2025 6:36 PM IST