कार का टायर फटने से हादसा, दो घायल

Accident due to tire burst of car, two injured
कार का टायर फटने से हादसा, दो घायल
खामगांव कार का टायर फटने से हादसा, दो घायल

डिजिटल डेस्क, खामगांव। शेगांव से खामगांव की और जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कार १०० फीट घसते हुए रास्ते के बगल में दुभाजक पर जा टकराने की घटना आज गुरुवार, ५ मई को घटी। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हुए होकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार दि ५ मई को शेगांव से खामगांव की ओर तेज गति से जा रही कार का टायर फटने से चालक का कार पर से नियंत्रण छुटकर कार १०० फीट घिसटते रास्ते के बगल में दुभाजकर से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला एवं कार चालक को मामूली चोट आई। उन्हें यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था। इस हादसे  में कार का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं।

Created On :   6 May 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story